गया, सितम्बर 24 -- हालिया वर्षों में, देश में युवाओं के लिए विधि क्षेत्र (कानून की पढ़ाई) एक बेहतर करियर विकल्प के रूप में उभरा है। पहले, कानूनी क्षेत्र में डिग्री केवल वकील, जज, कानूनी सलाहकार, शिक्षाविद (कानून व्याख्याता) आदि जैसे पारंपरिक करियर विकल्पों तक ही सीमित थी। लेकिन अब एक विधि स्नातक कॉर्पोरेट वकील, अनुपालन अधिकारी, कानूनी पत्रकारिता, अनुपालन अधिकारी, अनुबंध प्रबंधन विशेषज्ञ और कई अन्य संबंधित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकता है। ये बातें दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पीआरओ-सह-प्लेसमेंट समन्वयक मो. मुदस्सिर आलम ने एक प्रेरण सत्र के दौरान बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कार्यक्रमों के नव प्रवेशित छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं। ''लॉ ग्रेजुएट्स के लिए करियर के अवसर और करियर काउंसलिंग'' विषय पर सत्र का आयोजन एसए...