भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी लॉ कॉलेज में शनिवार को एलएलबी सेमेस्टर-1 के तीन वर्षीय (सत्र : 2025-28) के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने की। इस मौके पर प्राचार्य ने विद्यार्थियों को कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही विधि के क्षेत्र, महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विधि के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनीता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धर्मेंद्र ने किया। इस मौके पर नए सत्र के विद्यार्थियों के अलावा डॉ. सुजाता गुप्ता, बिन्नी कुमारी, डॉ. अक्षय कुमार अंजनी, डॉ. अमित कुमार अकेला, डॉ. अमित कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...