सासाराम, जून 22 -- सासाराम, निज संवाददाता। डेहरी में पैरवी द्वारा आयोजित पारा लीगल स्वयंसेवकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पारा लीगल स्वयंसेवकों को विधि की जोखिम में फंसे बच्चों व जेलों में बंद लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बलराम मिश्र ने स्वयंसेवकों के महत्वपूर्ण कार्यों को रेखांकित किया। कहा कि इनका कार्य अति उल्लेखनीय है। पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता शशि शर्मा, डेहरी अनुमंडल बार संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय, अधिवक्ता चंद्रिका प्रसाद राम व पंकज सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके पूर्व संस्था के स्वयंसेवक दीनबंधु वत्स ने प्रशिक्षण के विषय पर प्रकाश डाला और अतिथियों का स्वागत किया। मानवाधिकार कार्यकर्ता संतोष उपाध्याय न...