जमशेदपुर, जून 13 -- उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को विधि शाखा एवं सामान्य शाखा के कार्यों की समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई। उनके कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, अनुशासन और दक्षता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के दौरान विधि शाखा में लंबित प्रकरणों की स्थिति, अनुशासनात्मक कार्रवाई, पंजी-संचिकाओं का संधारण और न्यायालय वादों की मॉनिटरिंग पर चर्चा की गई। उपविकास आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का निष्पादन तय समयसीमा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अदालतों में चल रहे वाद को कंप्यूटर प्रणाली में फीड करने और पीआईएल, रिट, अवमानना जैसे मामलों की फाइलों को अलग-अलग रखकर सुनियोजित ढंग से संधारित करने का निर्देश दिया। सामान्य शाखा की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा क...