सहरसा, अप्रैल 22 -- सहरसा। आगामी 3 मई को होने वाले जिला विधि वेत्ता संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद अब 53 उम्मीदवार मैदान में है । चुनाव कमेटी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा सह संयोजक अवधेश कुमार सिंह एवं शक्ति नाथ मिश्र ने स्क्रुटनी के बाद 53 नामांकन प्रपत्र को वैध पाया । उपाध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने नामांकन पत्र भरा लेकिन मॉडल रूल के अनुसार एक पद पर लगातार रहने के बाद तीसरी बार नामांकन नहीं किया जा सकता है । चुनाव कमेटी ने पाया कि अमरेंद्र कुमार त्रिवेदी वर्ष 2019 से 2021 एवं 2022 से 2024 तक उपाध्यक्ष पद पर कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं पुनः उनके द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया गया जिसे कमेटी ने रद्द कर दिया। चुनाव को लेकर कमेटी ने एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि उम्मीदवा...