सहरसा, मई 4 -- सहरसा, विधि संवाददाता। जिला विधिवेत्ता संघ कार्यकारिणी चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । चुनाव कमेटी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते कहा कि कुल 1048 मतदाता में से 933 ने मतदान किया। इधर चुनाव को लेकर शनिवार सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ और अधिवक्ताओ की परिसर में आवाजाही शुरू हो गई । 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया तेज हो गई। उम्मीदवार अंतिम समय तक मतदाताओं से अपेक्षा जाहिर करते नजर आए । परिसर में एक उत्साह का वातावरण दिनभर बना रहा । 30 पद के लिए 52 उम्मीदवार अपना अपना भाग्य आजमा रहे हैं । मतदाताओं की संख्या 1048 है जिसमे इंटरवल तक 50प्रतिशत मतदान किया जा चुका था । इस बात के मतदान के लिए बनाए गए बैलेट पत्र का प्रारूप नए तरह का बनाया गया जिस पर उम्मीदवार के फोटो लगे हुए थे और मतदाताओं ने कमिटी के द्वारा मुहैया कराए गए मोहर ...