शामली, नवम्बर 2 -- थानाभवन बजाज शुगर मिल के नव सत्र 2025-26 का हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले किसान को सम्मानित किया गया। रविवार को बजाज हिन्दुस्तान शुगर मिल की थानाभवन यूनिट पर विधिविधान से हवनयज्ञ के पश्चात चेन में गन्ना डालकर बजाज मिल के 21वे सत्र 2025- 26 का शुभारम्भ किया गया। दो दिन से चल रहे रामायन पाठ के रविवार दोपहर समापन होने के पश्चात पंडित राजकमल भट के सानिध्य में यूनिट हेड ज्ञानेन्द्रवीर सिहं, ग्राम प्रधानों के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। तदपश्चात मिल की चैन में गन्ना डालकर मिल नव पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। मिल सत्र प्रारंभ होने पर गन्ना लेकर सबसे पहले पहुंचे किसान बैलगाडी द्वारा गन्ना लाने वाले प्रथम किसान ग्राम रायपुर के किसान भगवान दास पुत्र कबूल, ट्रैक्टर बुग्गी से गन्ना ल...