अल्मोड़ा, नवम्बर 4 -- धूराफाट में पानी की समस्या को लेकर आंदोलन बदस्तूर जारी है। ग्रामीण बयेडी पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग पर नवें दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान कई लोगों ने आंदोलन को समर्थन जताया। आंदोलनकारियों ने कहा कि चार साल से योजना का काम चल रहा है, अभी तक मात्र 40 प्रतिशत ही कार्य हो सका है। कहा कि पूर्व में अनियमितताओं के आरोपों के बाद टैंक तुड़वा दिया गया था। वह आज तक नहीं बना। पिछले साल आंदोलन किया, विभागीय अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देकर ग्रामीणों के साथ छल कर दिया। अब उन लोगों को विभाग के आश्वासनों पर भरोसा नहीं है। कहा कि अनशन में बैठने के बाद आईवेल के लिए खनन विभाग कि मंजूरी भी मिल जाती है, बगैर अनशन में बैठे यदि विभाग पहले स्वीकृति दे देता तो काम पूरा हो जाता। पानी की किल्ल्त भी दूर हो जाती...