काशीपुर, नवम्बर 17 -- बाजपुर, संवाददाता।चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र का सोमवार को शुभारंभ गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू और चीनी मिल की प्रशासक एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने किया। चीनी मिल में पहली गन्ने से लदी ट्रेक्टर ट्रॉली के मालिकों को एक कम्बल व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। विधायक अरविंद पांडेय ने कहा कि चीनी मिल को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है और किसानों को भी चीनी मिल का सहयोग करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक चीनी मिल का पहिया चलेगा तब तक बाजपुर का विकास होता रहेगा। मंजीत राजू ने कहा कि मिल सही समय से और सही तरीके से चले इसके लिये सरकार ने अधिकारियों ने और कर्मचारियों ने बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के आगे जो भी समस्याएं आएंगी उनका समाधान किया जायेगा और किसानों को साथ लेकर ये म...