औरंगाबाद, अगस्त 28 -- औरंगाबाद जिला विधिज्ञ संघ में गुरुवार को दिवंगत युवा अधिवक्ता संतोष कुमार स्नेही की पुण्यतिथि मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने की, जबकि संचालन सहायक सचिव सतीश कुमार स्नेही ने किया। सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। मिलनसार और व्यवहार कुशल संतोष कुमार स्नेही का आकस्मिक निधन 28 अगस्त 2014 को हुआ था। इस अवसर पर जिला विधिक संघ के महासचिव जगनारायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पूर्व सचिव नागेन्द्र सिंह, अधिवक्ता संघ के महासचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, पूर्व न्यायाधीश हरिहर प्रसाद, नृपेश्वर सिंह देव, विश्वेश्वर नाथ मिश्र, क्षितिज रंजन, सतीश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर पांडेय, ...