मुंगेर, सितम्बर 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की ओर से रविवार को विधिज्ञ संघ भवन, मुंगेर के मुख्य सभागार में स्थापना दिवस समारोह का आयोजित किया गया। इसके साथ ही मौके पर साइबर क्राइम पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, संस्थापक सदस्य यदुनंदन झा, जिलाध्यक्ष ज्योति कुमार एवं महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विषय प्रवेश कराते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की और कहा कि, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की स्थापना वर्ष- 1992 में दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने की थी। यह एक गैर-राजनीतिक संगठन है, जो भारतीय मूल्यों पर आधारित कार्य करता है। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता यदुनंदन झा ने संगठन की ऐतिहासिक पृष्ठभू...