मुंगेर, मई 22 -- तारापुर, निज संवाददाता। विधिज्ञ संघ तारापुर के द्विवार्षिक चुनाव- 2025-27 के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन आठ अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव पदाधिकारी सुदर्शन सिंह ने बताया कि दूसरे दिन अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल आठ नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार राजहंस, महासचिव पद के लिए अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता शालिग्राम यादव और कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता भृगुनंदन मिश्रा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए अधिवक्ता रामानुज सिंह, संतोष कुमार, अमर कुमार एवं रणवीर कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...