भागलपुर, जून 27 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव विधिज्ञ संघ चुनाव के मतदान एवं मतदान के बाद मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान 28 जून को सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े तीन बजे तक संघ के पुस्तकालय भवन में होगी। मतदान के बाद मतगणना पुस्तकालय भवन में होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी गणेश प्रसाद यादव एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी शत्रुघन शर्मा ने देते हुए बताया कि मतदान एवं मतगणना में सहयोग के लिए दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुबोध कुमार गुप्ता एवं मनोज कुमार सिन्हा को मनोनीत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...