सासाराम, मई 20 -- डेहरी, एक संवाददाता। डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ चुनाव में विभिन्न पदों के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रभात कुमार के समक्ष समर्थकों साथ पहुंचे प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए। वहीं प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से संपर्क स्थापित कर आशीर्वाद मांगा। बताया जाता है कि अध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय व मनोज कुमार अज्ञानी के नाम शामिल हैं। बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने अन्य प्रत्याशियों में उपाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिन्हा, मिथलेश कुमार, रामनाथ राम शामिल हैं। महासचिव पद पर रामदेव सिंह, आदित्य कुमार उपाध्याय ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं पूर्व में इसी पद के लिए ...