मुंगेर, मई 31 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव में निर्वाचित हुए अधिकारियों को शुक्रवार को प्रमाण पत्र देने के साथ ही चुनाव पदाधिकारी सुदर्शन सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, महासचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद वर्मा,अंकेक्षक अंबिका प्रसाद सिंह व रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव बसंत कुमार तथा सहायक सचिव अवधेश कुमार साह सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दी। शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने विधिज्ञ संघ तारापुर की मजबूती और अधिवक्ताओं के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए कहा कि संघ के प्रत्येक सदस्य की गरिमा,सम्मान और हितों की रक्षा के लिए काम करेंगे। हमारा लक्ष्य विधिज्ञ संघ को सशक्त और समर्...