मुंगेर, जनवरी 12 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को हवेली खड़गपुर विधिज्ञ संघ को और से हवेली खड़गपुर अनुमंडल का 34वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिन्हा एवं सचिव सकलदेव यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मौजूद अधिवक्ताओं ने हवेली खड़गपुर अनुमंडल की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए इसे क्षेत्र के न्यायिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। वक्ताओं ने कहा कि अनुमंडल की स्थापना से आम नागरिकों को न्याय एवं प्रशासनिक सुविधाएं सुलभ हुई हैं। जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं को मजबूती मिली है। इस मौके पर अधिवक्ता शैलेश कुमार, सुरेश कुमार, रामनाथ पंडित,...