जमुई, जून 23 -- बरहट, निज संवाददाता। प्रखंड के मलयपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 रावत टोला में रविवार को विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर का विषय नालसा की तेजाब हमले से पीडि़त लोगों के लिए विधिक सेवा योजना 2016 थी। जागरूकता शिविर का संचालन पैनल अधिवक्ता हिमांशु कुमार पांडेय तथा पारा विधिक सेवक गुडि़या कुमारी के द्वारा किया गया। जागरूकता शिविर कार्यक्त्रम में एसिड हमले से पीडि़त व्यक्तियों के लिए उनके व्यापक चिकित्सा, पुनर्वास, आर्थिक सहायता, एवं कानूनी रूप से सहायता प्रदान करने की प्र्त्रिरया को विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया। पैनल अधिवक्ता ने बताया कि एसिड हमले से पीडि़त के लिए कोई सरकार या गैर सरकारी अस्पताल इलाज से मना नहीं कर सकता। ऐसे पीडि़त लोगों को निशुल्क विधिक सहायता दी जाती है तथा जिला विधिक प्राधिकार के द...