बदायूं, जनवरी 14 -- बिसौली। एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव शिव कुमारी ने ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर, आसफपुर, सीकरी में मंगलवार को विधिक सेवा सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। साचिव ने ग्रामीणों को उनके अधिकारों से अवगत कराया। सचिव ने कहा कि छोटे-छोटे मामले ग्राम सचिवालय में ग्राम पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठकर यहीं निपटाने की कोशिश करें। उन्होंने सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनायें भी बतायीं। 14 मार्च को आयोजित होने वाली लोक अदालत के बारे में भी बताया। कहा इसमें शामिल होकर लंबित वाद समझौते के आधार पर निपटा सकते हैं। 22 फरवरी में लगने वाले मेगा शिविर के बारे में भी बताया। नायब तहसीलदार बिसौली सृजन यादव, ग्राम प्रधान शफी खान, चौकी प्रभारी राम मेहर सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...