पाकुड़, सितम्बर 21 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ व जिला प्रशासन पाकुड़ के तत्वावधान में रविंद्र भवन टाउन हॉल में विधिक सेवाएं सशक्तीकरण शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति संजय प्रसाद, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह, उपायुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। न्यायमूर्ति संजय प्रसाद ने कहा कि जब किसी जिले में संवेदनशील और सक्षम अधिकारी आते हैं और लोग जागरूक होते हैं, तो सुधार और विकास की संभावनाएं स्वतः बढ़ जाती हैं। इससे लोगों की जीवनशैली और लिविंग स्टैंडर्ड में सकारात्मक बदलाव आता है तथा प्रशासनिक व्यवस्था और बेहतर होती है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि इनके माध्यम से आम नागरिकों को क...