चतरा, सितम्बर 21 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर आयोजित की गई । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विनय कुमार लाल उपस्थित थे। शिविर का उद्घाटन सीजेएम विनय कुमार लाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ देवलाल उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । सीजेएम श्री लाल ने अपने संबोधन में विधिक सेवा प्राधिकार के उदेश्यों पर प्रकाश डाला । तत्पश्चात बैंक ऑफ ईन्डिया के टंडवा शाखा ने चार लोगों के बीच केसीसी के तहत 2.80 लाख, ए एस एम उर्मिला एवं पार्वती समूह को दस लाख तथा सीसीएल के एएसएम पार्वती को तीस लाख रुपये का परिसंपत्ति दी गई। इसके अलावे बाल विकास परियोजना से दो गर्भव...