चतरा, जुलाई 24 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशानुसार आशा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के ग्राम कुट्टी एवं मध्य विद्यालय दुंदुवा मे किया गया। इस दौरान अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा उमेश प्रसाद रंजन कुमार मिश्रा सीता देवी एवं अंजली कुमारी के द्वारा ग्रामीणों को बाल विवाह न करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा महिला सशक्तिकरण और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए उत्प्रेरित किया गया। साथ ही लोगों को नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की भी जानकारी दी गई मौके पर मौजूद अभिभावकों को बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए उन्हें उत्प्रेरित किया गया। इस मौके पर नालसा के द्वारा जारी पंपलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया।

हिंदी हि...