किशनगंज, फरवरी 3 -- किशनगंज। संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह विभिन पंचायतों विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को क़स्बा कालियागंज पंचायत भवन, पोठिया में नालसा की (महिला पीड़ितों/यौन उत्पीड़न/अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए मुआवजा) योजना 2018 के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का संबोधन पैनल अधिवक्ता संगीता मानव द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने महिलाओं को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत मिलने वाली मुआवजा के बारे में जानकारी दी। साथ ही व्यवहार न्यायालय परिसर किशनगंज में 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कस्बा कालियागंज के मुखिया व सरपंच एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा विधिक स्वयं सेवक की मह...