खगडि़या, नवम्बर 10 -- खगड़िया, विधि संवाददाता राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार रविवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सिविल कोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राधिकार के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार बच्चन के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खगड़िया में जागरूकता शिविर एवं रैली निकाली गई। जागरूकता शिविर के सफल संचालन के लिए विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता एवं पैनल अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति की गई थी। जागरूकता शिविर के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को जिला विध...