चाईबासा, जून 30 -- चाईबासा, संवाददाता। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह प्रशासनिक न्यायाधीश पश्चिमी सिंहभूम दीपक रोशन ने कहा है कि विधिक सेवा प्राधिकार जेल में बंद कैदियों को भी न्याय का उचित अवसर प्रदान करता है। आज के दौर में लगभग प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी संचार के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करते रहते हैं। सरकार द्वारा संचालित सभी सुविधाओं कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ तथा कानूनी जानकारी सभी हकदारों को उपलब्ध हो, प्राधिकार इस बात को सुनिश्चित करता है। वे रविवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित वृहद विधिक सशक्तीकरण शिविर के अवसर पर बोल रहे थे। न्यायमूर्ति द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिक सशक्तीकरण शिविर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि आज इस शिविर में उपस्थित प्रत्येक व्...