भभुआ, नवम्बर 22 -- अधिकारियों ने बैरकों, रसोईघर, अस्पताल, पुस्तकालय का जायजा लिया कैदियों एवं बंदियों की समस्याओं के बारे में दल के सदस्य ने ली जानकारी भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण विचाराधीन कैदियों और बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता की स्थिति का जायजा लेने और जेल के माहौल का अवलोकन करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण दल का नेतृत्व डीएलएसए के सचिव सुमन सौरव ने किया। उनके साथ चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसल, डिप्टी चीफ तथा एलएडीसी सहायक भी थे। निरीक्षण के दौरान सचिव ने विचाराधीन कैदियों और बंदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में बातचीत की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी बंदी को कानूनी प्रतिनिधित्व के अभाव में जेल में न रहना पड़े। उन्होने पात्र व्यक्तियों को मुफ्त ...