मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने मंगलवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रिजन लीगल एड क्लीनिक सहित विभिन्न कारा के विभिन्न वार्डों, महिला वार्ड एवं कारा अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया। हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में अपील करने या बेल फाइल करने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...