बक्सर, नवम्बर 13 -- फोटो संख्या- 21, कैप्सन- गुरुवार को चैम्बर में बैठक करते जिला जज हर्षित सिंह। बक्सर। नगर स्थित एक सभागार में गुरूवार को विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधिक सहायता प्रतिरक्षा प्रणाली, कारा बंदियों के लिए विचाराधीन समीक्षा समिति, बाल कल्याण समिति, शहर के अधिवक्ताओं व नालसा द्वारा निर्देशित आशा योजनाओं के सफल कार्यान्वयन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार हर्षित सिंह ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी न्यायिक पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता को आवश्यक निर्देश दिया। इस मौके पर मौजूद अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर नेहा दयाल ने संचालित योजनाओं में सभी से सहयोग करने की अपील की। बैठक में प्रतिरक्षा प्रणाली ...