पिथौरागढ़, सितम्बर 6 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गुरु शक्ति न्याय शक्ति अभियान के तहत शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षक दिवस पर बियर शिबा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सिविल जज (सीडि) व विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों, अभिभावक, छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया। कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक न केवल शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे आदर्शों का निर्माण भी करते है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इन्हीं मूल्यों और आर्दशों के प्रतीक थे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान नशा उन्मूलन, नशे के दुष्प्रभाव, महिलाओं के अधिकार, बच्चों के अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, न...