पिथौरागढ़, जून 30 -- गंगोलीहाट। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पीड़ित महिलाओं के लिए साक्षरता शिविर लगाया। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तहसील परिसर में अपराध से पीड़ित महिलाओं व उत्तराखंड प्रतिकर स्कीम के संबंध में साक्षरता शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज रजनीश मोहन ने की। सिविल जज मोहन ने बताया कि उपरोक्त स्कीम के तहत पीड़ित महिलाओं को किस प्रकार से लाभ मिल सकता है और पीड़ित महिलाएं किस तरह अपने अधिकारों के लिए कदम उठा सकती हैं। इस दौरान शिविर में सहायक अभियोजन अधिकारी शोभित कुमार शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता जे एस मेहरा,जे एस देऊपा,मनोज सिंह रावल,वीरेंद्र सिंह मलड़ा,कमल उप्रेती,सुनील कुमार बोहरा,न्यायालय के पेशकार संजय कुमार पाठक,वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह, तहसील के कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...