हरिद्वार, जुलाई 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। नैनीताल हाईकोर्ट के निर्देश में जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष नरेंद्रदत्त के आदेशानुसार स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से जिला बार एसोसिएशन के बार कक्ष में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एक रक्तदान व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बार के अनेक अधिवक्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में हेपेटाइटिस की जांच कराई गई। इसके अलावा जिला कारागार हरिद्वार में भी एक चिकित्सा शिविर में बंदियों की हेपेटाइटिस की जांच कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव/सिविल जज ( सीनियर डिवीजन) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित व आभार जताया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नमित शर्मा, सचिव सतीश चौहा, कुलदीप सिंह, राजकुमार चौहान, पूर्व अध्...