पिथौरागढ़, जुलाई 16 -- पिथौरागढ़। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरेला पर्व पर पोधरोपण किया। बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी व अधिकारों मित्रों ने हनुमान मंदिर, हरसेम मंदिर, इंद्रा पार्क, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखौलियागांव व मखौलिया जलधारा पर फलदार पौधे रोपे। उन्होंने आमजन को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए पौधरोपण करने को कहा। जिला प्रशासन के और संचालित यक्षवती नदी कैचमेंट एरिया में हरेला पर्व पर चलाए गए पौधरोपण कार्यक्रम में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने प्रतिभाग किया। यहां अधिकार मित्र दीपा वर्मा, हेमा, गीता बिष्ट, अनीता बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...