सीतापुर, नवम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन में सोमवार को सीतापुर शिक्षा संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने विधिक सहायता एवं विधिक जागरुकता पर चर्चा की। अपर जिला जज भागीरथ वर्मा ने मौलिक नियमों के पालन पर प्रकाश डाला। अधिवक्ता सुजीत बाजपेई ने अधिकार, कर्तव्य, लोक अदालत व पारिवारिक विवाद के बारे में जानकारी दी। मध्यस्थ अधिवक्ता विमल मोहन मिश्र ने कार्यकलाप व मध्यस्थता के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता भूपेन्द्र दीक्षित ने किया। इस मौके पर सीतापुर शिक्षा संस्थान के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संस्थान के कुल सचिव, निदेशक, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, विद्या...