पिथौरागढ़, जनवरी 21 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राइंका दुबोला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने छात्र-छात्राओं को युवा दिवस के बारे में जानकारी दी। कहा किसी भी राष्ट्र की असली शक्ति उसकी युवा पीढ़ी होती है। युवा केवल उम्र का नाम नहीं है, बल्कि यह ऊर्जा, सोच, साहस और नवाचार का प्रतीक है। बाद में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...