विकासनगर, दिसम्बर 12 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शुक्रवार को जौनसार पब्लिक स्कूल चकराता में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य कई कानूनों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में पहुंचे सिविल जज चकराता आकाश कुमार ने कहा कि हर नागरिक के साथ बच्चों को भी अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को गुड टच और बेड टच के बारे में जानकारी होनी चाहिए और उन्हें लगता है कि गलत हरकत हो रही है तो अपने शिक्षकों और माता-पिता को इसकी तुरंत जानकारी देनी चाहिए। जिससे ऐसा करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ शारीरिक शोषण होने पर पॉक्सो ऐक्ट लगता है। ...