चम्पावत, जून 22 -- चम्पावत में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। जिला जज अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका मित्तल गुप्ता एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रश्मि गोयल के निर्देशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षा विभाग, नगर पालिका, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों, पीएलवी, अधिकार मित्र, सफाईकर्मी एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में आमजन ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला जज अनुज कुमार संगल ने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत गठित टीमों ने श्रीखंडचौड़, भैरवा चौराहा, मुख्य बाजार, छतार पुल, बालेश्वर वार्ड, गोल्ज्...