आगरा, जून 21 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा शहर की निकटवर्ती नदरई ग्राम पंचायत में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर ग्रामीणों को विधिक व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता अपर जिला जज व सचिव विजय कुमार ने की। विधिक साक्षरता शिविर में सचिव विजय कुमार ने ग्रामीणों को पाक्सो अधिनियम, मिशन शक्ति व पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। बाल विवाह की रोकथाम व नशे के दुष्परिणामों के बार में जानकारी दी। अधिवक्ता सतेंद्र पाल सिंह बैस ने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। चीफ एलएडीसी राजवीर सिंह ने विधिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी। इस शिविर में प्रमुख रूप से पुलिस के साथ...