पिथौरागढ़, अगस्त 7 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अगस्त माह में 15 दिवसीय जन जागरूकता व साक्षरता अभियान का आायोजन करेगा। कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा। इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद के घरों में जाकर लोगों को स्थायी लोक अदालतों की भूमिका,उद्देश्य व लाभों के बारे में बताएगा। बाद में स्कूलों में जाकर बच्चों को मौलिक अधिकार,कर्तव्य,शिक्षा का अधिकार,पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी,बाल अधिकार,किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम,पॉक्सो अधिनियम,नशा उन्मूलन के बारे में भी बताया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...