पीलीभीत, जून 25 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव/अपर जिला जज सुनील कुमार ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरकों में जाकर बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। उनको होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जेलर संजय राय को निर्देशित किया गया कि बंदियों को सभी सुविधाएं दी जाएं, जिसके पात्र हैं। इसके साथ ही बंदियों से मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। सभी बंदियों ने बतया कि भोजन समय से मिलता है और ऐसे बंदी जिनकी जमानत हो गई है। परंतु जमानतदार नहीं हैं। उनके बारे में जेलर को निर्देशित कियगया कि पत्राचार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराएं। ताकि बंदियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...