शामली, जून 22 -- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली के तत्वावधान में शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बृजेश कुमार शर्मा व सिविल जज एवं प्रभारी सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष कंबोज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात जनपद न्यायालय के अधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा योग क्रियाएं की गई। इस दौरान योग करने के विभिन्न उपयोगों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डिफेंस काउंसिल आलोक चौहान, तरुण मित्तल व कर्मचारीगण रवि, सचिन, सुनील, विपिन, हरशिव प्रसाद व अमजद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...