मुंगेर, नवम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए), मुंगेर की ओर से रविवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक सेवा दिवस- 2025 मनाया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश तथा आलोक गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, डीएलएसए, मुंगेर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर दिनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर के अधिकारी-कर्मचारी एवं पारा-विधिक स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे। डीएलएसए सचिव श्री कुमार ने बताया कि, राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लिए मुफ्त कानूनी सहायता सुनिश्चित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि, अन...