जौनपुर, नवम्बर 8 -- जौनपुर, संवाददाता। अपर जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, विद्यालयों और विधि महाविद्यालयों में विधिक जागरूकता तथा साक्षरता शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही तहसील व ब्लॉक स्तर पर जागरूकता रैलियों का आयोजित होगी, जिनके माध्यम से आम जनमानस को उनके विधिक अधिकारों और विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विधिक जानकारी पहुंचाना है, ताकि कोई भी नागरिक अपने अधिकारों से वंचित न रहे और न्याय तक सबकी समान पहु...