आगरा, नवम्बर 10 -- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में जिला न्यायाधीश रामेश्वर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज के निर्देश पर अपर जिला जज विजय कुमार तृतीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा दिवस पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कल्याणपुर, आवासीय वृद्धाआश्रम सहावर गेट व रेलवे जंक्शन कासगंज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। छात्रों को वृद्धो को जन सामान्य को विधिक दिवस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित जन सामान्य को जागरूक किया। वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने उपस्थित छात्राओं, वृद्धो व जन सामान्य को विधिक सेवा दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...