महोबा, नवम्बर 10 -- कुलपहाड़, संवाददाता। विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित विधिक सेवा दिवस के मौके पर नगर में छात्रों के द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। रविवार को नगर में छात्रों के द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। रैली के बाद विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सिविल जज जूनियर डिवीजन कुलपहाड़ अरुण कुमार राणा ने छात्रों को जागरुक करते हुए कानून में निहित अधिकारों की जानकारी दी। प्रकाश चंद्र यादव के द्वारा विधिक सेवा दिवस के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया। जनतंत्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जय प्रकाश अनुरागी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को जानकारी मिलती है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रकाश चंद्र यादव, न्यायालय रीडर रामकुमार, शिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह पटेल, मदन पाल राजपूत, जानकी प्र...