इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- फोटो-10 शिवपाल सिंह महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एडीजे रूपेंद्र टोंगर व अन्य इटावा, संवाददाता। जिलेभर में रविवार को विधिक सेवा दिवस बड़े ही उत्साह और जनजागरूकता के साथ मनाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शिवपाल सिंह महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूपेंद्र सिंह टोंगर ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर, गरीब और वंचित वर्गों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली ने न्याय मार्ग एआई मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक मुफ्त कानूनी सलाह प्राप्त कर सकता है। साथ ही उन्होंने हेल्पला...