बलिया, नवम्बर 10 -- गड़वार। स्थानीय वृद्धा आश्रम में रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक सेवा दिवस मनाया गया। इस दौरान विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर मुख्य अतिथि अपर जिला न्यायाधीश हरीश कुमार ने कहा कि विधिक सेवा दिवस का उद्देश्य समाज के कमजोर एवं असहाय वर्गों न्याय तक पहुंचाने के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने सभी से सेवा भाव से कार्य करने और जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की। उन्होंने बुजुर्गों से संवाद किया और उनका हाल जाना। साथ ही वृद्ध जनों को विधिक सेवा दिवस के बारे में अवगत कराते हुए उनको विधिक रूप से एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उनमें ऊनी कपड़े वितरित किए गए। इसी क्रम में राजकीय बाल गृह (बालिका) निधरिया, सीयर ब्लॉक, आदर्श दर्शन विद्यापीठ, जापलीनगंज में भी विधिक सेवा दिवस पर वि...