देहरादून, अक्टूबर 5 -- पौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के दिशा निर्देशन में जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएलबी पुष्पेंद्र राणा ने नालसा योजना 2015 के अंतर्गत स्कूल कॉलेजों के छात्रों और युवाओं में नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के परिणाम नशा पीड़ितों को विधिक सेवा व नशा उन्मूलन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शुयश तिवारी ने किया। इस अवसर पर थाना सतपुली में तैनात एसआई सोहन लाल टम्टा ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया। सभी छात्रों से नशा मुक्त समाज के लिए आगे आने के लिए अपील की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह नेगी, विजय प्रकाश ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में जितेंद्र धस्माना, सुंदरलाल राजपूत,...