टिहरी, जुलाई 23 -- विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला मुख्यालय के जीजीआईसी बौराड़ी में विधिक जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने पौधरोपण भी किया। बुधवार को प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने छात्राओं और स्टाफ को पॉक्सो अधिनियम, पॉश एक्ट, राहवीर योजना के कानूनी विषयां पर जानकारी दी। कहा कि बालिकाएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया ने मोटर अधिनियम और प्राधिकरण की कार्यशैली के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी प्रधानाचार्य आरती बिष्ट ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सभी को जरूरी कानूनी ज्ञान मिलता है। जिससे वह आगे चलकर उनके काम आता है। इसके बाद प्राधिकरण के सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में फलदार पौधे रोपे। साथ ही उनके संरक्षण का भी उन्होंने संकल्प लिया। इस म...