टिहरी, अक्टूबर 12 -- मार्डन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नालॉजी ढालवाला में वृहद विधिक सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीध न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि आज न्याय विभाग आपके द्वारा आया है। इस बहुद्देशीय विधिक सेवा शिविर के अवसर पर सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसका सभी लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि सभी मिल जुलकर कार्य करें। नालसा के तहत आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से विधिक सेवाएं एवं नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं तथा नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि किसी को भी कोई कानूनी सहायता की जरूरत हो तो वह विधिक सेवा प्रा...