जौनपुर, नवम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार में गुरुवार को भारतीय न्याय संहिता की उपयोगिता तथा प्रभाविता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता देश की आपराधिक न्याय प्रणाली को आधुनिक रूप देने की दिशा में बड़ा कदम है। नई संहिता में तकनीकी के उपयोग से न्याय प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, सुलभ और समयबद्ध होगी। प्राचार्य डॉ. शर्मा ने कहा कि इस तरह के विधिक सेमिनारों से शिक्षकों और शिक्षार्थियों में कानून की समझ विकसित होती है, जिससे समाज ...