आगरा, नवम्बर 29 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत मामों में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को कानूनों, सरकारी योजनाओं, निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी देकर जागरूक किया। शिविर का संचालन अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार तृतीय के निर्देशन में किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि जरूरतमंद, कमजोर वर्गों और पीड़ित व्यक्तियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क सलाह, वकील उपलब्ध कराया जाता है। समझौता समाधान और लोक अदालतों का लाभ दिलाने की भी व्यवस्था है। शिविर में ग्रामीणों ने कई कानूनी विषयों पर प्रश्न भी पूछे, जिनका समाधान मौके पर किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भागीदारी रही। न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने ग्रामीण...